Chaitali Tiwari पर CK रेशमा ने साधा निशाना
बंगाल मिरर, आसनसोल ः ( Asansol News Today ) आसनसोल नगरनिगम में बोर्ड गठन न होने को लेकर वार्ड 27 की भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ( chaitali Tiwari ) लगातार मुखर है। वह निगम बोर्ड पर इसे लेकर निशाना साध रही है। अब वार्ड 23 की टीएमसी पार्षद सीके रेशमा ( CK Reshma ) ने नगरनिगम में उन्हें भाजपा की ओर से विपक्षी नेता नियुक्त किये जाने पर सवाल उठाते हुए निशाना साधा है। उन्होंने चैताली तिवारी के साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप दे के फैसले पर सवाल उठाया है।
,सीके रेशमा बकायदा इसके फ्लायर और डिजिटल पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहीं है। सीके रेशमा द्वारा जारी पोस्टर में लिखा गया है कि लो करलो बात, दिलीप दे बीजेपी जिलाध्यक्ष को नहीं मालूम, कि विपक्षी नेता के लिए क्या कानून है, विरोधी दल नेता बनने के लिए सदन का का कम से कम दस फीसदी सदस्य होना आवश्यक है।वहीं आसनसोल में 106 वार्ड में टीएमसी के 95, बीजेपी के 6, कांग्रेस के 2 सीपीएम के दो तथा एक निर्दलीय पार्षद है।
read also : Shootout At ADRA : रेलवे यार्ड में दिनदहाड़े फायरिंग, 2 को मारी गोली
read also : BJP Asansol जिला के 37 मंडल अध्यक्षों की घोषणा