ASANSOL

Asansol में रेलवे की नोटिस से  उड़ी लोगों नींद, डीआरएम से मिले टीएमसी नेता

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल के रेलपार इलाके के कसाई मोहल्ला, चांदमारी क्षेत्रों के सैकड़ों दुकानदारों को रेलवे की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है जिसमें 25 तारीख तक उनको रेलवे की जमीन से हटने का निर्देश दिया गया है। नोटिस में उनको बताया गया है कि उनकी दुकान जिस जमीन पर हैं, वह रेलवे की है और रेलवे का कहना है कि वह अनाधिकृत रूप से वहां पर व्यवसाय कर रहे हैं। इस नोटिस के बाद वहां के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। उनकी रातों की नींद उड़ गई है। लोगों को न उजाड़ा जाये। इस मांग को लेकर टीएमसी नेता मंगलवार को डीआरएम से मिले।


उड़ी लोगों नींद


इस संदर्भ में आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष सह घोषित उपमेयर अभिजीत घटक एवं पार्षद सीके रेशमा रामाकृष्णन ने कहा कि रेलवे इस तरह से वर्षों से रह रहे लोगों को उजाड़ रही है। इंसानियत के आधार पर लोगों को रहने दिया जाये। वहीं अगर उन्हें हटाना है तो पहले पुनर्वास की व्यवस्था करे। इस तरह लोगों के सिर से छत छीन लेना कहां तक जायज है। वह लोग इसके लिए डीआरएम के पास आयें है कि लोगों को पुनर्वास की व्यवस्था करे।

बीते शनिवार को आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने कसाई मोहल्ला और चांदमारी इलाके के सैकड़ो दुकानदारों को लेकर बैठक की और उनको आश्वासन दिया कि वह हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। ताकि उनके रोजी रोजगार पर किसी प्रकार की आंच न आए।उन्होंने नोटिस से भयभीत दुकानदारों से कहा कि उनको हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने इस नोटिस के संदर्भ में भविष्य में क्या करना चाहिए इसे लेकर भी सलाह मशवरा दिया। 


इस मौके पर भावी उपमेयर वसीम उल हक, पार्षद उत्पल सिन्हा, फनसवी आलिया सहित अन्य मौजूद थे। गौरतलब है कि रेलवे द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी जगह नोटिस दी गई है। इसके पहले भी टीएमसी नेताओं ने डीआरएम को सौंपा था।

read Also : Asansol में Abhinav Shaw का हुआ भव्य स्वागत, जर्मनी में इतिहास रच पहुंचे

One thought on “Asansol में रेलवे की नोटिस से  उड़ी लोगों नींद, डीआरएम से मिले टीएमसी नेता

  • Ramesh Chandra Banerjee

    Rly encroachment is a big problem everywhere. Whether notice served and eviction will be taken up seriously everywhere? If so then it’s a good job by rly.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *