ASANSOL

Chaitali Tiwari LOP से मिली, Asansol MIC गठन में करें हस्तक्षेप

बंगाल मिरर, आसनसोल :Chaitali Tiwari LOP से मिली, Asansol में MIC गठन में करें हस्तक्षेप। आसनसोल नगर निगम के वार्ड 27 की भाजपा पार्षद चैताली तिवारी राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी से मिलकर उन्हें पत्र सौंपा है। इस पत्र के माध्यम से आसनसोल में मेयर परिषद सदस्य गठन को लेकर ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल म्युनिसिपल एक्ट 2006 का हवाला देते हुए कहा कि इस एक्ट के तहत पार्षदों के शपथ ग्रहण के 1 महीने के अंदर उप मेयर सहित मेयर परिषद सदस्य का गठन अनिवार्य है।

उन्होंने ने कहा एक जिम्मेदार पार्षद होने के नाते इस पत्र के माध्यम से अनुरोध करती हूं कि राज्य के विपक्ष के नेता होने के कारण वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करें नगर निगम में ढाई महीने के बाद भी मेयर परिषदों का गठन नहीं हो पाया है वहीं सूत्रों के अनुसार मामला दो डिप्टी मेयर को लेकर फंस गया है। जिसके कारण एमएमआईसी गठन में विलंब हो रहा है। अब संभावना जताई जा रही है कि यह मुद्दा विधानसभा में भी उठ सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *