माकपा ने 6 सूत्री मांगों को लेकर बल्लभपुर ग्राम पंचायत कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
बंगाल मिरर, भानू प्रताप सिंह, रानीगंज:- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी )पश्चिम बर्दवान रानीगंज एरिया कमेटी की ओर से गुरुवार को रानीगंज के बल्लभपुर ग्राम पंचायत में 6 सूत्री मांगों कको लेकर प्रदर्शन किया गया एवं ज्ञापन सौंपा गया। गुरुवार पंचायत सदस्य गुरुपद बाउरी के नेतृत्व में पंचायत प्रधान को ज्ञापन सौपने का कार्यक्रम रखा गया, जहां पंचायत प्रधान के अनुपस्थित होने की वजह से मौजूद पंचायत अधिकारियों को 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया गया। अपनी मांगों को लेकर रानीगंज माकपा एरिया कमेटी के सदस्यों ने पंचायत कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन भी किया।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के मुख्य मांगों में एक 100 दिन के कामों की बकाया मजदूरी प्रदान करना, टैक्स देने के बावजूद भी रास्ता घाट नाली की सफाई क्यों नहीं की जा रही, जिसकी जल्द से जल्द सफाई और मरम्मत की मांग की गई। घर घर पीने के पानी की व्यवस्था करना, खराब नलकूप को ठीक करना, अवासन योजना में कटमनी ना लेना, आवास योजना के लिए नई तालिका तैयार करने के अलावा गरीब असहाय महिलाओं के पैसे का फायदा उठाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग ज्ञापन पत्र में लिखी गयी। गुरुवार ज्ञापन देने के इस कर्म सूची में वामपंथी नेता हेमंत प्रभाकर, शाश्वती मित्रा, मलय कांति मंडल सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।