उर्दू अकादमी ने उर्दू पत्रकारिता के 200 साल पर आयोजित किया सेमिनार
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी के आसनसोल शाखा द्वारा गुरुवार को आसनसोल के उर्दू अकादमी भवन में उर्दू पत्रकारिता के 200 वर्ष पूरा होने पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। यहां पश्चिम बंगाल में उर्दू पत्रकारिता से जुड़े कई गणमान्य लोग और कई मशहूर शायर उपस्थित थे। इनमें वरिष्ठ पत्रकार वजीउद्दीन जमाल, रियाज उत्कली, इम्तियाज अहमद अंसारी, इंजीनियर खुर्शीद गनी, अहमद जावेद, तलत शहमीद प्रमुख थे।
क्ताओं ने कहा कि उर्दू अकादमी उर्दू के प्रचार प्रसार के लिए कटिबद्ध है। उन्होने सभी से अपने बच्चों को उर्दू में तालीम देने की सलाह दी। अहमद जावेद कहा कि इस देश में उर्दू के प्रचार प्रसार में उर्दू पत्रकारिता की अहम भूमिका रही है। उन्होने कहा कि देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने में उर्दू पत्रकारिता ने अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही उन्होंने हमेशा अतीत का रोना न रोने की सलाह दी। तभी हम अपने लिए एक सुंदर भविष्य का निर्माण कर सकेंगे।