Asansol KNU Online परीक्षा की मांग पर भारी हंगामा, छात्र की छत से कूदने की धमकी, पुलिस और छात्रों ने उतारा
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol KNU Online परीक्षा की मांग पर भारी हंगामा, छात्र की छत से कूदने की धमकी, पुलिस और छात्रों ने उतारा। काजी नजरुल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को विद्यार्थियों ने एक बार फिर से हंगामा किया। यह विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे थे। बीते दिनों आन्दोलन के दौरान विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों की मांग को मानते हुए ऑनलाइन परीक्षा को सहमति जताई गई थी। लेकिन शिक्षा मंत्री के साथ अन्य विवि के साथ बैठक न होने से इसे अंतिम मंजूरी नहीं मिली। जिसके बाद विद्यार्थियों ने विवि प्रशासन पर धोखा देने का आरोप लगाया।
विद्यार्थियों ने कहा कि विवि ने धोखा देते हुए गुरुवार की रात 12 बजे फिर एक नोटिस जारी किया कि परीक्षा ऑफलाइन होगी। इस नोटिस के लगाते ही विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में आक्रोश भड़क गया। इनका कहना है कि जब विश्वविद्यालय द्वारा एक बार ऑनलाइन परीक्षा लेने पर रजामंदी दी गई थी। उसके बाद फिर से ऑफलाइन परीक्षा लेने की बात क्यों की जा रही है। इनका कहना है कि कोरोना काल के कारण पिछले 2 वर्षों से इनकी पढ़ाई लिखाई पर खासा असर पड़ा है। ज्यादातर पढ़ाई लिखाई ऑनलाइन हुई है। ऐसे में यह अचानक ऑफलाइन परीक्षा कैसे दे सकते हैं।
वहीं इस दौरान एक छात्र अजय पंडित विवि परिसर एक निर्माणाधीन भवन के उपर चढ़ गया। उसने आनलाइन परीक्षा न होने पर आत्महत्या करने की धमकी दी। ऐसा होने पर कुलपति को जिम्मेदार ठहराया। उसके छत पर चढ़ने से अफरा-तफरी मच गई। विद्यार्थी और पुलिस दौड़कर उपर चढ़े और उसे उतारा। इनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी। उनका आंदोलन जारी रहेगा।
वहीं कुलपति डा. साधन चक्रवर्ती का कहना है कि राज्य के अन्य कुलपतियों के साथ शिक्षा मंत्री की बैठक होनेवाली थी यह बैठक न होने के कारण इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ इसलिए परीक्षा आनलाइन नहीं बल्कि आफलाइन होगी। वहीं अब सब कुछ खुला है कैंपस खुला है तो आफलाइन परीक्षा में आपत्ति क्या है।
Is this the way to give pressure to the university for an online exam. This is not the way to pressurize the university for this kind of work. This is totally bad approach of the one as a student and should not be taken forgranted, there might be reason of both the parties but if this is taken forgranted then this may lead to a bad thinking in all students in future and some strong action should be taken by the University officials on such a kind of work and safety of all should also be ensured and all should bring it on the table but not on terrace.