BRS में विद्यार्थियों के लिए लगेगा AADHAR कैंप
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: BRS में विद्यार्थियों के लिए AADHAR कैंप। सेल आईएसपी टाउनशिप स्थित बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल में डाक विभाग के सहयोग से विद्यार्थियों के लिए आधार कैंप का आयोजन किया जा रहा है । यह कैंप 25 से 27 मई तक आयोजित होगा।













BRS बर्नपुर के निदेशक सह प्राचार्य सुशील कुमार सिन्हा द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि स्कूल में 25 से 27 तक सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक बंद पूर्व डाकघर के सहयोग से आधार इनरोलमेंट और अपडेशन का कार्य होगा। जो भी बच्चे यह कराना चाहते हैं उनके परिजन आवश्यक दस्तावेज के साथ इस दौरान आकर सरकारी शुल्क भुगतान कर आधार में अपडेट या नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं।
वह इसके साथ ही मांग उठने लगी है कि इस तरह का शिविर हर स्कूल में आयोजित किया जाना चाहिए विशेषकर सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में होना चाहिए ताकि सभी को सुविधा हो सके क्योंकि आधार कार्ड बनवाने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं विभिन्न इलाकों में दलाल सक्रिय हैं जो आधार के नाम पर लोगों से उटपटांग रुपए भी ले रहे हैं।


