कुल्टी में सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का नागरिक अभिनंदन
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- ( Shatrughan Sinha in Kulti ) शनिवार आसनसोल कुल्टी ब्लॉक स्थित वार्ड 58 के धेमोमेंन दुर्गापूजा मैदान में नवनिर्वाचित सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को तृणमूल की तरफ से सम्मानित किया गया यहा पर हजारों की संख्या में लोगों ने उनका अभिनंदन किया आसनसोल नगर निगम के 58 वार्ड पार्षद संजय नोनिया ने उन्हें गुलदस्ता और फूलों की माला पहनाकर उनका सम्मान किया।आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र की सरकार मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा पूरे देश में मंदिर मस्जिद की लड़ाई लगाकर देश में अशांति फैलाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है रोजगार की बात नहीं हो रही है महंगाई दर कम करने की बात नहीं हो रही है।
जो लोग कहते थे जीतने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा नजर नहीं आएगा हमको यह बता देना चाहता हूं आज भी जीतने के बाद आसनसोल में लगातार हम रह रहे हैं क्योंकि आपने हमें सांसद बनाय। इस मौके पर घोषित आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर सह आईएनटीटीसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी, कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष विमान आचार्य, वार्ड 58 के ब्लॉक अध्यक्ष ब पूर्व पार्षद रोहित नोनिया, बाबन मुखर्जी, छात्र नेता जतिन गुप्ता, राम अवतार चौधरी, वार्ड 59 के पार्षद जाकिर हुसैन, महिला नेत्री मोमिता सेनगुप्ता, माला माजी, बिनोद साव, धर्मबीर नोनिया, सुनील चंद्र, भारती सभी बूथ के तृणमूल अध्यक्ष एवं स्थानीय समर्थक मौजूद थे।