व्यवसायी व समाजसेवी राजू सलूजा को मातृशोक
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के समाजसेवी राजू सलूजा की माता एवं कुलदीप सिंह सलूजा की पत्नी महेन्द्र कौर सलूजा का निधन हो गया। वह बीते कुछ समय से अस्वस्थ थी। हैदराबाद में इलाज के दौरान उनका निधन हुआ। उनका पार्थिव शरीर आसनसोल लाने की तैयारी की जा रही है। उनके निधन से मक्कड़ और सलूजा परिवार में शोक है।
उनके निधन पर सिख वेलफेयर सोसाइटी संस्थापक प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़, महावीर स्थान के अरुण शर्मा, सतीश चंद्र, बिकास चंद्र, राकेश शर्मा, लकी अरोड़ा, आसनसोल बाजार कमेटी के पिन्टू गुप्ता आदि ने गहरा शोक जताया।