ACPL : आसनसोल शार्क्स की जर्सी लॉन्च
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल क्लब प्रीमियर लीग को लेकर उत्साह चरण पर है। आज से मैच खेल जायेंगे। इसके पहले आसनसोल शार्क्स टीम की जर्सी लॉन्च की गई। टीम मालिक आशीष पटेल और राहुल अग्रवाल समेत अन्य खिलाड़ी मौजूद थे। आशीष पटेल ने दावा किया उनकी टीम एपीसीएल में विजेता बनेगी।
टीम के मालिक : आशीष पटेलराहुल अग्रवाल, खिलाड़ी : ऋषि गोराई, आदेश भरारा, अमित अग्रवाल,सचिन भालोदिया ,लक्ष्मी रॉय,,सौमो चौधरी,यश अग्रवाल,अंकित अग्रवाल,प्रवीण अग्रवाल,मिथुन गोराई,जसमीत सिंह टुटेजा,सुप्रतीक घटक
read also : Good News : Burnpur दामोदर पर 200 करोड़ से बनेगा पुल
read also : Asansol Club Premier League का उद्घाटन, ट्रॉफी लॉन्च