ASANSOL-BURNPUR

छोटादिघारी युनाइटेड क्लब द्वारा कालीपूजा के उपलक्ष्य तथा क्लब के सदस्यों के स्मरण में रक्तदान शिविर का आयोजन

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : छोटादिघारी युनाइटेड क्लब की ओर से मंगलवार को कालीपूजा के उपलक्ष्य पर तथा क्लब के सदस्यों के स्मरण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां 40 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। इस दौरान रक्तदाताओं ने उत्साहित के साथ रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। जिसमें क्लब के सक्रिय सादस्यों में सुभो गुप्ता, आनंद उपाध्याय सहित आदि ने रक्तदान किया। इस दौरान मौजूद अतिथियों में क्लब के अध्यक्ष सह पार्षद अनूप माझी, पार्षद अक्षय घोष, रक्तदान आंदोलन के पुरोधा प्रवीर धर सहित आदि ने प्रमाणपत्र देकर रक्तदाताओं को उत्साहित किया।।इस दौरान क्लब के सदस्यों में कौशिक गुप्ता, पार्थ, आनंद उपाध्याय, सहित आदि मौजूद थे।

इस दौरान पार्षद अनूप माझी ने कहा कि रक्तदान एक महान दान में से एक है। इसका दान देने का उद्देश्य जरूरतमंदों का जीवन को बचाना है। उन्होंने कहा कि आज हमारे क्लब के सदस्य उत्साहित होकर रक्तदान को कर रहे है। हमलोगों का लक्ष्य 50 यूनिट रक्त का संग्रह करे ताकि लोगों की सेवा करने में हम तत्पर रहेंगे। वही क्लब सचिव जतिन्द्र नाथ उपाध्याय ने कहा कि हमलोग रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें हमारे सदस्य मिंटू वर्मा, दिपंकर दास एवं अपू दे के स्मरण में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए यह शिविर का आयोजन किया गया है

Leave a Reply