ASANSOL

Asansol रेल मंडल का टिकट जांच में शानदार प्रदर्शन, कर्मी पुरस्कृत

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल: आसनसोल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम शांतनु चक्रवर्ती के निर्देश अनुसार आसनसोल रेल मंडल के जितने भी टिकट चेकिंग स्टाफ है चेकिंग के दौरान इस बार आसनसोल मंडल में सबसे बड़ा कलेक्शन करके दिया दिया गया 18 5 2022 को 1 दिन में टिकट चेकिंग के अभियान चलाकर 23 लाख ₹6000 रुपए का रनिंग 1 दिन में किया गया यह पूरे मंडल के टिकट चेकिंग कर्मचारी लोग मिलकर यह सुनकर आसनसोल रेल मंडल में कमर्शियल विभाग के सभी कर्मचारी खुशी का माहौल देखा गया ।

दूसरी ओर आसनसोल रेलवे स्टेशन में18 5 2022 को 1 दिन में टिकट चेकिंग अभियान के तहत मोहम्मद जाहिद खान में 1 लाख5लाख7 चेकिंग के दौरान कलेक्शन कर कर रेल को दिया । मलय मजूमदार को सर्वश्रेष्ठ सुपरवाइजर का पुरस्कार मिला आज सीनियर डिवीजनल कामर्शियल मैनेजर के हाथों से आज उन को पुरस्कृत किया गया मौके पर और भी टिकट चेकिंग स्टॉप भी शामिल इसी को लेकर कमर्शियल विभाग में चेकिंग के दौरान रेल काआनीग बढ़ाने के लिए काफी जोर दिया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *