Arjun Singh की घर वापसी, BJP छोड़ TMC में
बंगाल मिरर, कोलकाता : ( West Bengal News ) बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह( MP Arjun Singh) ने आखिरकार घर वापसी कर ली। करीब तीन साल बाद वह वापस तृणमूल कांग्रेस( TMC ) में लौट आये। बैरकपुर के बाहुबली नेता अर्जुन सिंह को लेकर बीते कई दिनों से लगातार कयास लगाये जा रहे थे। इन अटकलों पर विराम लग गया। वह समर्थकों के साथ तृणमूल में शामिल हो गये। कैमक स्ट्रीट तृणमूल कार्यालय में टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अन्य नेताओं की मौजूदगी में उन्हें तृणमूल में शामिल कराया। उनके घर और पार्टी कार्यालय और आसपास से कार्यकर्ताओं ने भाजपा के झंडे हटा दिये।
अर्जुन के कैमक स्ट्रीट में पहुंचने से पहले राज्य के वन मंत्री ज्योतिप्रिया मल्लिक, नैहाटी तृणमूल विधायक पार्थ भौमिक, आमडांगा तृणमूल विधायक रफीकुल रहमान और बैरकपुर विधायक राज चक्रवर्ती भी पहुंचे। तृणमूल शिबिर के एक सूत्र के अनुसार, उत्तर 24 परगना के तृणमूल नेताओं ने अभिषेक के साथ भाटपाड़ा और बैरकपुर की राजनीतिक स्थिति को लेकर विस्तृत चर्चा की. उस चर्चा के कुछ देर बाद ही अर्जुन कैमाक स्ट्रीट ऑफिस में दाखिल हुए। उसके बाद कुछ देर तक अर्जुन के साथ ‘समन्वय’ की मुलाकात हुई। इस बीच अर्जुन की फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर भी बदल गई।14 मार्च 2019 को लोकसभा चुनाव से पहले अर्जुन तृणमूल छोड़कर दिल्ली के लिए रवाना हुए और बीजेपी में शामिल हो गए. उस पार्टी परिवर्तन के मंच पर मुकुल रॉय भी थे. तीन साल से अधिक समय के बाद, अर्जुन तृणमूल खेमे में लौटे।