KULTI-BARAKAR

पिंटा व उसके गुर्गों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, शिकायत दर्ज

बंगाल मिरर, एस सिंह,  आसनसोल : कुल्टी इलाके में अपराध की दुनिया का बादशाह कहा जाने वाला पिंटा उर्फ देवब्रत राय व उसके गुर्गों को पुलिस तलाश रही है। इन पर कुल्टी के पुटुलिया डंगाल निवासी सत्येंद्र राय उर्फ सत्तन को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। सत्तन राय ने पुलिस में शिकायत की है कि 21 मई की रात पिंटा अपने गुर्गों के साथ आए और दरवाजे पर धक्का मारते हुए हथियार लहराया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस से उन्होंने सुरक्षा की भी मांग की है। 


कुल्टी थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है। पिंटा तथा उसके गुर्गों के खिलाफ लगातार छापेमारी हो रही है। सभी जल्द सलाखों के पीछे होंगे। कुल्टी विधायक अजय पोद्दार ने बताया कि कोयला एवं लोहा तस्करी कुल्टी में जोरों पर है। पुलिस सब कुछ देखकर भी मौन है। उन्होंने कहा कि पिंटा यदि कुल्टी में क्राइम कर रहा है तो पुलिस उस पर उचित कार्रवाई करे। लेकिन पुलिस दिनभर झारखंड बार्डर पर सिर्फ कोयला जांच के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है।  पुलिस को इसपर ध्यान देना चाहिए। 

Leave a Reply