Asansol के भाजपा और टीएमसी पार्षदों के बीच सोशल मीडिया पर जंग
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Live Today ) आसनसोल नगरनिगम के भाजपा और टीएमसी पार्षदों के बीच सोशल मीडिया पर जंग जारी है। वार्ड 27 की भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ( Chaitali Tiwari ) को घेरने के लिए वार्ड 23 की टीएमसी पार्षद सीके रेशमा ( CK Reshma ) लगातार निशाना साध रही है। तो भाजपा की ओर से भी उनपर पलटवार किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर जारी यह जंग राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
सीके रेशमा ने अब चैताली तिवारी पर सिर्फ सोशल मीडिया में रहने का आरोप लगाया है। उनके ही सुर में उनपर निशाना साधा कि वार्ड 27 वंचित क्यों है। वार्ड 27 की जनता उन्हें ढूंढ रही है, लेकिन उनका कोई पता नहीं है, वह सिर्फ फेसबुक और ट्विटर पर ही मिलती हैं।
वहीं भाजपा की ओर से सीके रेशमा पर पलटवार किया गया है कि छप्पा वोट से जीतनेवाली नकली पार्षद नेताओं की चमचागिरी करती रहिए, देखिये शायद आप बिधान बाबू की जगह ले सकें, लेकिन इसके लिए चमचागिरी और ज्यादा करनी होगी।
इस संबंध में सीके रेशमा से पूछने पर कहा कि अपनी जीत -जीत और हमारी जीत नकली, पहले वह जायें और अपनी वार्ड की जनता को जवाब दें, जिनको धोखा दिया है, वार्ड की जनता उन्हें ढूंढ रही है, वार्ड 27 की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही हैं। खैर वह सोशल मीडिया पर ही रहें,जनता की सेवा के लिए मां,माटी,मानुष के कार्यकर्ता हैं।