SAIL Financial Result 2021-22 : 16291.83 करोड़ का बंपर मुनाफा
PAT 12243.18 करोड़ कर पश्चात लाभ, कर्मियों ने की एरियर की मांग
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : SAIL Financial Result 2021-22( SAIL Latest News ) स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने मौजूदा वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2021- 22) के वित्तीय परिणाम ( SAIL Result) घोषित किये। महारत्न कम्पनी सेल को वित्त वर्ष 2021-22में 16291.83 करोड़ का मुनाफा हुआ है , सेल SAIL इतिहास में मुनाफे का रिकार्ड है इस तरह वित्त वर्ष में मुनाफे का रिकार्ड बनाया दिल्ली में सेल की बोर्ड आफ डायरेक्टर्स में नतीजे घोषित किये गये। .
कम्पनी ने सेल बोर्ड की बैठक में 2021-22 वित्त वर्ष कीअप्रैल से मार्च तक के वित्तीय नतीजे घोषित किए कम्पनी ने कुल कर पूर्व 16291.83 करोड़ और करपश्चात 12243.18 करोड़ का लाभ हुआ यदि कम्पनी के अब तक के इतिहास के मुनाफे के आंकड़े पर गौर करें तो उसे वर्ष 2007-08 में अब तक का सर्वाधिक 7536 करोड़ मुनाफा हुआ था
सेल की ईकाईयों का आंकड़ा
भिलाई स्टील प्लांट | 2272करोड़ |
दुर्गापुर स्टील प्लांट | 1070 करोड़ |
राउऱकेला स्टील प्लांट | 5690 करोड़ |
सेल आईएसपी बर्नपुर | 653 करोड़ |
बोकारो स्टील लिमिटेड | 6064 करोड़ |
सेलम | 57 करोड़ |
विश्वेश्वरैया | 36 करोड़ |
अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर | 88 करोड़ |
सेल के इस बंपर मुनाफे के बाद एक बार फिर से कर्मियों के एरियर की मांग उठने लगी है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ( सेल ) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए , आज 31 मार्च , 2022 को समाप्त तिमाही और वार्षिक वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं । वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान , कंपनी ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन और विक्रय दर्ज किया है । इसके साथ ही कंपनी ने अब तक का सर्वाधिक 1,03,473 करोड़ रुपये का कारोबार करने के साथ ही 22.364 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है । सेल ने यह शानदार प्रदर्शन स्टील की मांग में बढ़ोत्तरी और सकारात्मक बिजनेस के माहौल के चलते किया है , जो बाज़ार में उभरते हुए अवसरों को हासिल करने के लिए उत्पादन बढ़ाने और तकनाकी आर्थिक मापदंडों को बेहतर करने की दिशा में सामूहिक और ठोस प्रयासों का नतीजा है ।
SAIL Financial Result 2021-22 मुख्य बिन्दु वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान .
बेहतरीन ऑपरेशनल परफार्मेस के कारण वित्तीय प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार • प्रचालन से अब तक का सर्वाधिक 1,03,473 करोड़ रुपये का कारोबार • 22,364 करोड़ रुपये का EBITDA कर – पूर्व लाभ ( पीबीटी ) 16,039 करोड़ रुपए और कर पश्चात लाभ ( पीएटी ) 12,015 करोड़ रुपए • उधारी कम करने का अभियान जारी है । 31.03.2022 की तारीख में उधारी 13,400 करोड़ से नीचे आ गई । •
सेल हितधारकों के साथ सक्रिय भागीदारी पर केंद्रित है , जिसमें शामिल हैं : > शेयरधारकों के साथ लाभ का बंटवारा , कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 2.25 रुपया अंतिम लाभांश घोषित किया सेल ने वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक का सबसे अधिक लाभारा पानी 8.75 रूपया प्रति शेयर घोषित किया , जिसमें वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पहले से भुगतान किए गए दो अंतरिम लाभांश शामिल हैं । > वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान सेल सभी CPSES में GeM पर सबसे बड़े खरीदार के रूप में उभरा मेल ने राष्ट्रीय महत्व की विभिन्न परियोजनाओं जैसे सेंट्रल विस्टा दिल्ली , मुंबई – अहमदाबाद हाई स्पीड रेल , दिल्ली – मेरठ आरआरटीएस , पोलावरम सिंचाई परियोजना , कालेश्वरम सिंचाई परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे , देश भर में कई मेट्रो रेल परियोजनाओं आदि के लिए स्टील की आपूर्ति की है । > सेल ने 1.3 लाख टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की मुख्य रूप से COVID- 19 की दूसरी लहर के दौरान सेल संयंत्रों ने अलग जबो कोविड केयर फैसिलिटीज की स्थापना की , जिससे COVID 19 डेडीकेटेड बेड्स की संख्या बढ़ी । > कार्मिकों के लिए बेज रिविजन लागू किया