Asansol बाजार में नगरनिगम का अभियान, फल व्यापारियों को चेतावनी
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Live Today ) Asansol बाजार में नगरनिगम का अभियान, फल व्यापारियों को चेतावनी। आसनसोल बाजार में फुटपाथ पर सड़क के किनारे थोक फल व्यापारियों द्वारा गद्दी चलाये जाने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद निगम प्रशासक हरकत में आया है।शुक्रवार की सुबह बाजार में नगरनिगम के इंजीनियरिंग और सैनिटरी विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया।




इस दौरान निगम के एसिस्टेंट इंजीनियर नयन नष्कर, सैनिटरी इंस्पेक्टर राजर्षि भट्टाचार्या, कृष्ण प्रसन्न घोष समेत कर्मियों ने फल विक्रेताओं को चेतावनी दिया कि वह लोग व्यापार करें, लेकिन इसके साथ ध्यान रखें कि आम जनता को परेशानी न हो। निर्धारित समय तक ही यहां पर कारोबार करें, इसके बाद किनारे हट जायें, अन्यथा नगरनिगम कार्रवाई के लिए बाध्य होगी।
read also : Asansol में 15 Maa Canteen खुलेंगे, हर वार्ड में बढ़ेंगे सफाई कर्मी
read also : ASANSOL में ट्रक सहित 40 लाख का छड़ लूटा, अंडाल से बरामद 5 गिरफ्तार
Fol bepariya Nahi bolki dusra bepariya vi footpath me hi apna dukan laga deti hai. Is ke chalte am janta ki bohuthi problem ko samna korna porta hai. Mai e ummid korta hu ki Nagar nigom is problem ko jald se jald solve korne ka prayas karega.
Please take necessary action to clear out the roads specially some narrow roads towards to the main hospital of the city like Hutton Road, SB Gorai Road