Burnpur में 80 लाख के विकास कार्यों का उद्घाटन
लोगों को पहले मिलेगा अधिक पानी, कालाझरिया श्मशान में बना शेड
बंगाल मिरर, एमएल विश्वकर्मा, बर्नपुर : ( Asansol Burnpur News Today ) आसनसोल नगर निगम द्वारा कालाझरिया पंप हाउस में दो फिल्टर बेड तथा कालाझरिया श्मशानघाट में नवनिर्मित शेड का उद्घाटन किया गया। इन दोनों योजनाओं पर करीब 80 लाख रुपये खर्च किये गये।
दोनों विकास कार्यों का उद्घाटन आसनसोल के मेयर सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी आसनसोल नगर निगम के घोषित उपमेयर सह आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, घोषित उपमेयर वसीम उल हक, ने किया। इस मौके पर पार्षद दिलीप ओरांग, सहायक अभियंता शुभाशीष चटर्जी, सूरत राय आदि उपस्थित थे।
आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय ने कहा यह दोनों फिल्टर बेड पर करीब न 50 लाख राशि का खर्च किया गया । इस प्रकल्प से आसनसोल के पुराने 50 वार्डों में नागरिकों को और ज्यादा पानी मिलेगा । 2023 में समस्त नगर निगम क्षेत्र में घर घर पानी नगर निगम पहुचायेगा इसकी पूरी तैयारी चल रही है।
वहीं कालाझरिया दामोदर नदी के किनारे श्मशान घाट के नवनिर्मित शेड का उद्घाटन किया गया, इस पर करीब 28 लाख खर्च किया गया है । बर्नपुर एवं आसपास के लोगों की काफ़ी दिनों से मांग थी कि श्मशान के शेड का निर्माण कराया जाये।