Madhyamik result 2022 : 3 जून को
बंगाल मिरर, कोलकाता : ( Madhyamik result 2022 ) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस वर्ष माध्यमिक परिणाम 2022 के जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है। ( West Bengal News ) माध्यमिक परिणाम अगले महीने की 3 तारीख यानि 3 जून को प्रकाशित किए जाएंगे। परीक्षार्थी सुबह10 बजे से वेबसाइट पर नतीजे जान सकेंगे।
कोरोना के मामलों को कम होने के बाद इस साल माध्यमिक परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की गई हैं। पिछले नियमों के अनुसार, छात्रों ने स्कूल जाकर परीक्षा दी। परीक्षा 16 मार्च को समाप्त हुई। नतीजतन, परिणाम कब प्रकाशित होंगे, इस पर चर्चा चल रही थी। यह पहले ही घोषित किया जा चुका है कि 30 मई को एक बैठक होगी, जहां अंतिम परिणाम घोषित किए जाएंगे। उस दिन निर्धारित समय पर बैठक हुई। उसके बाद बोर्ड ने जानकारी दी कि इस साल के सेकेंडरी का रिजल्ट 3 जून को जारी किया जाएगा.
Madhyamik result 2022 : इस दिन बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि माध्यमिक के परिणाम 3 जून को सुबह 10 बजे से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. किन वेबसाइट पर रिजल्ट देखा जाएगा इसकी जानकारी पहले ही दी जा चुकी है। ज्ञात हो कि www.wbbse.wb.gov.in, http://wbresults.nic.in, www.exametc.com, http://abpananda.abplive.in, www.schools9.com का परिणाम है। एसएमएस के जरिए भी आपको रिजल्ट दिखाई देगा।
read also : CM Mamata Banerjee क्यों भड़की ? डीएम से कहा मेरे पार्टी का कार्यकर्ता होता तो मारती चार थप्पड़