SAIL ISP सीटीवाईएम में सेकंड रनर अप
बंगाल मिरर, एस सिंह,बर्नपुर : सेल-इस्को इस्पात संयंत्र बर्नपुर की टीम ने सेल स्तरीय “चेयरमेंस ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स” (CTYM) प्रतियोगिता में सेकंड रनर अप का खिताब अपने नाम किया है। टीम में अंकुर भादुरी, प्रबंधक (इलेटक्ट्रिकल मेंटेनेंस), सुशांत कुमार,उप प्रबंधक (कोक ओवन्स) एवम निष्ठा सिंह, उप प्रबंधक (शॉप्स) शामिल हैं। जिन्होंने पहले एचआरडी द्वारा आयोजित प्लांट स्तर पर इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर एमटीआई रांची में होने वाले फाइनल्स में अपनी जगह बनाई।
प्रतियोगिता का फाइनल सेल के मैनेजमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एमटीआइ) रांची में 25 मई को हुआ जहां सेल के विभिन्न इकाइयों की जीती हुई सभी टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का विषय था “अचीविंग वर्ल्ड क्लास प्रोजेक्ट मैनेजमेंट: इश्यूज एंड चैलेंजेस इन सेल”। आईएसपी की टीम अच्छे प्रदर्शन के जरिए सेकंड रनर अप का खिताब अपने नाम करने में सफल रही। निदेशक प्रभारी बीपी सिंह ने जीत कर आए सभी टीम मेंबर्स को अधिशाषी निदेशकगणों की उपस्थिति में सम्मानित किया। उन्होंने इस शानदार सफलता पर आईएसपी की टीम को ढेरों बधाईयां देते हुए आगे और भी अच्छे प्रदर्शन से आईएसपी एवम बर्नपुर का नाम रौशन करने की बात कही। तीनों टीम मेंबर्स को कैश प्राइज के साथ सीटीवाईएम ट्रॉफी एवम सेल चेयरमैन द्वारा हस्ताक्षर किए हुए प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।