आसनसोल चैंबर चुनाव को जंग न समझें : फिरोज खान एफके
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स के आजीवन सदस्य और एफके ग्रुप के प्रबंध निदेशक फिरोज खान एफके ने बताया के आसनसोल चैंबर का चुनाव जो 2 जून को होने जा रहे हैं। दोनो ग्रुप अपने अपने तरीका से चर्चा कर रहे हैं और सदस्यों को लुभाने के लिए शहर के महंगे होटल में डिनर का प्रोग्राम कर के आमंत्रण कर रहे हैं और लोगो से वोट देने का अपील कर रहे हैं। इस बीच दोनो ग्रुप के बीच में जुबानी जंग जारी है और दोनो ग्रुप के लोग एक-दूसरे पर मुद्दा से अटैक कर रहे हैं और एक दसरे को बुरा भला कह रहे है।














फिरोज खान एफके ने बताया कि ऐसा लग रहा है के ये चैंबर की चुनाव नहीं बल्कि ऐसा लग रहा है के सरहद में दो दुश्मनों की लड़ाई हो रही है और हमलोग आपस में बिजनेस कम्युनिटी के दोस्त नहीं बल्कि एक दूसरे के दुश्मन है।फिरोज खान एफके ने दोनो ग्रुप के सदस्यों से अनुरोध किया है कि किसी के लिए बुरे शब्ंदो का इस्तमाल नहीं करे और ज्यादा गर्म दिमाग से काम नहीं ले और चैंबर का गरिमा को बरकरार रखे। आसनसोल चैंबर के सभी सदस्य शिक्षित, पेशेवर और समझदार लोग हैं वो जिसे वोट देंगे सोच समझ कर ही देंगे। और जिस का भी बोर्ड बने तो सारे सदस्य मिल कर टीम वर्क करे और सिरफ और सिर्फ आसनसोल चैंबर के विकास, और सहर के बिजनेस कम्युनिटी के ही में काम करे।जीत जिस की भी हो मगर काम तो सब को मिल कर ही करना है। सब कुछ सदस्यों के हाथ में छोड़ दिया जाए।
साथ ही साथ फिरोज खान एफके ने आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव अधिकारी से अनुरोध किया है कि आसनसोल चैंबर के चुनाव शांति और अच्छा से हो के लिए हर संभव कोशिश करे और जरूरी पड़ने से जिला प्रशासन और पुलिस विभाग का भी मदद लेते हैं चुनाव को अच्छा और शांति से हो







