Asansol Topper सैकत चिकित्सक बनना चाहता है, रेलकर्मी पुत्र राज्य में छठवें स्थान पर
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के सैकत कुमार गांगुली ने माध्यमिक में राज्य में छठा स्थान हासिल किया है. आसनसोल रामकृष्ण मिशन के छात्र ने 688 नंबर प्राप्त किया। आसनसोल के सुगम पार्क का निवासी दिन भर 8 घंटे पढ़ाई करता था। हालांकि, भविष्य में डॉक्टर बनना और आम लोगों की सेवा करना अब उसका बड़ा सपना है. और उनके इस सपने को पूरा करने में सबसे बड़ा साथी मददगार उसके पिता हैं जो पेशे से रेलवे इंजीनियर हैं। उसके पिता तापस गांगुली और मां पिया गांगुली ने बेटे की सफलता पर खुशी जताई।
पूर्व रेलवे, आसनसोल मंडल के यांत्रिक विभाग में कार्यरत वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर, श्री तापस कुमार गांगुली के सुपुत्र श्री सैकत कुमार गांगुली ने पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा-2022 में छठा रैंक अर्जित किया है।श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे ने श्री सैकत कुमार गांगुली का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें और उनके परिवार को इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी है।