Kulti – Barakar के बीच कल ब्लॉक, इन ट्रेनों पर होगा असर
बंगाल मिरर, आसनसोल : हावड़ा- नई दिल्ली ग्रांड कॉर्ड लाइन पर आसनसोल रेलमंडल के कुल्टी और बराकर स्टेशनों के बीच पुल संख्या 11ए के निकट पाइपलाइन को ले जाने वाले स्ट्रक्चर को जोड़ने और इसके निर्माण हेतु अप जीसी, डाउन जीसी और डाउन मेल लाइनों पर 05.06.2022 (रविवार) को चार (04) घंटे और बीस (20) मिनट के लिए पाॅवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक की आवश्यकता होगी।
इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर
03545/03546 आसनसोल – गया – आसनसोल मेमू स्पेशल का धनबाद स्टेशन पर संक्षिप्त समापन होगा और धनबाद से ही इसका संक्षिप्त प्रारंभ होगा।यानि की यह ट्रेन कल गया तक नहीं जायेगी।12988 अजमेर – सियालदह एक्सप्रेस को मार्ग में उपयुक्त तौर पर 120 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा। 13152 जम्मूतवी – कोलकाता एक्सप्रेस को मार्ग में उपयुक्त तौर पर नियंत्रित किया जाएगा, बशर्ते यह विलंब से चल रही हो। 17006 रक्सौल – हैदराबाद एक्सप्रेस को ब्लॉक के दिन मार्ग में 15 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा।