ASANSOL

Asansol नगरनिगम में दो माह बाद भी एमआइसी नहीं, प्रधान सचिव को भाजपा पार्षद का पत्र

उपमेयर तथा अन्य मेयर परिषद सदस्य लंबित

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 27 नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने मंगलवार को शहरी विकास एंड निकाय मामलों के विभाग प्रधान सचिव को एक पत्र लिखा इस पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को आसनसोल के मेयर ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी लेकिन आज दो महीने बीतने  तक एमआईसी का गठन नहीं हो पाया उपमेयर तथा अ न्य मेयर परिषद सदस्य लंबित है  उन्होंने कहा कि यह पश्चिम बंगाल म्युनिसिपल कारपोरेशन एक्ट 2006 के सेक्शन 19 के सब सेक्शन 2 का उल्लंघन है 


चैताली तिवारी ने कहा कि इस नियम के तहत मेयर को पद और गोपनीयता की शपथ लेने के 30 दिनों के अंदर मेयर इन काउंसिल का गठन कर लेना होता है कुछ अनिवार्य हालातों में राज्य सरकार इसे 30 दिन के लिए और बढ़ा सकती है लेकिन वह मियाद भी मंगलवार को खत्म हो गई लेकिन आसनसोल के मेयर ने आज भी मेंबर इन काउंसिल का गठन नहीं किया जो कि पश्चिम बंगाल म्युनिसिपल कारपोरेशन एक्ट 2006 के सेक्शन 19 का सरासर उल्लंघन है उन्होंने संबंधित मंत्रालय के मुख्य सचिव को इस मामले को देखने की अपील की और उनसे अनुरोध किया कि जल्द से जल्द आसनसोल के मेयर डिप्टी मेयर और मेंबर इन काउंसिल का गठन करें जिससे आसनसोल म्युनिसिपल कारपोरेशन पश्चिम बंगाल म्युनिसिपल कारपोरेशन एक्ट 2006 के तहत कार्य कर सकें। 

Leave a Reply