ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

विश्व पर्यावरण दिवस पर निमचा फाड़ी की ओर से किया गया वृक्षारोपण

बंगाल मिरर, भानू प्रताप सिंह, रानीगंज:– विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकृति को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए रानीगंज थाना के निमचा पुलिस फाड़ी प्रभारी बिजन समाद्दार के नेतृत्व में निमचा फाड़ी अंतर्गत विभिन्न इलाकों में रविवार को एक सौ से अधिक पेड़ लगाए गए। इस मौके पर रानीगंज पंचायत समिति के सभापति विनोद नोनिया, निमचा फाड़ी प्रभारी बिजन समाद्दार, एस आई अभिजीत मुखर्जी, महबूब आलम, बासुदेव मंडल, एएसआइ रॉबिनसन मंडल, निमचा के युवा समाजसेवी अर्जुन सिंह, विकास सिंह, मुन्ना सिंह, शंकर नोनिया, संतोष नोनिया, जे के नगर बाजार व्यवसाई कमेटी के अध्य्क्ष गोविंद साव, सचिव संजय सिंह, आकाश चौधरी, पंकज यादव सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

मौके पर रानीगंज पंचायत समिति के सभापति विनोद नोनिया ने कहा कि कोयलांचल में दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोगों को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई एक पेड़ कटता है तो उसके स्थान पर दस पेड़ लगाने की जरूरत है। वहीं निमचा फाड़ी प्रभारी बिजन समाद्दार ने कहा कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए पेड़ों को काट देते हैं, जिसके कारण ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अंचल के सभी लोगों को साथ लेकर इलाके में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही पर्यावरण की रक्षा करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *