ASANSOL

BREAKING : Asansol – Bokaro MEMU पटरी से उतरी, यात्रियों का हंगामा, गोमो लोकल रद

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू : Asansol – Bokaro  MEMU पटरी से उतरी, यात्रियों का हंगामा, गोमो लोकल रद। आसनसोल- पुरुलिया -बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर आसनसोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 से निकलने के कुछ ही देर बाद पटरी से उतर गई. घटना मंगलवार शाम आसनसोल रेलवे स्टेशन पर हुई। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 4 यानी मेन लाइन से आद्रा लाइन जा रही थी.

यह ट्रेन पुरुलिया होकर बोकारो जाती है। घटना के बाद तुरंत डीआरएम परमानंद शर्मा के नेतृत्व में  रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद राहत कार्य कर रेलवे अधिकारी ट्रेन को यार्ड ले गए। यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर उतारा। पुरुलिया और बोकारो या आद्रा कैसे जाएं, इसको लेकर यात्रियों ने आसनसोल रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया । विरोध को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने जल्द ही आसनसोल से पुरुलिया के लिए एक पैसेंजर ट्रेन चलाने का फैसला किया. वहीं दूसरी ओर इस घटना के चलते आसनसोल गोमो लोकल ट्रेन को रद्द कर दिया गया. गौरतलब है कि आद्रा या पुरुलिया जाने के लिए यह अंतिम लोकल ट्रेन है। वही गोमो जाने वाले रेल यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए कोलफील्ड एक्सप्रेस को धनबाद तक लोकल के रूप में चलाया जाएगा

इस घटना के कारण हावड़ा राजधानी और सियालदह राजधानी एक्सप्रेस को कुछ देर के लिए आसनसोल स्टेशन पर रुकना पड़ा वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस को काली पहाड़ी स्टेशन पर रोक कर रखा गया था मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने कहा कि आसनसोल से बोकारो स्टील सिटी जाने वाली लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई थी इसमें कोई हताहत या बड़ा नुकसान नहीं हुआ है घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है फिलहाल सब कुछ नियंत्रण में है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *