SHRAVANI MELA 2022 : रेलवे प्रशासन जुटा तैयारी में, डीआरएम का निरीक्षण, समन्वय बैठक
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : SHRAVANI MELA 2022 : रेलवे प्रशासन जुटा तैयारी में, डीआरएम का निरीक्षण, समन्वय बैठक मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल परमानंद शर्मा, ने (11.6.2022) विंडो ट्रैलिंग निरीक्षण किया, विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया और आगामी श्रावणी मेला-2022 के संबंध में सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय बैठक की।
परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने आसनसोल और जसीडीह के बीच विंडो ट्रैलिंग निरीक्षण किया एवं देवघर, बासुकिनाथ एवं जसीडीह स्टेशनों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान यात्रियों के साथ बातचीत भी की और उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने बासुकीनाथ और जसीडीह स्टेशनों के बीच विंडो ट्रेनिंग निरीक्षण भी किया।
डीआरएम परमानंद शर्मा ने श्रावणी मेला के संबंध में जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया। इस क्रम में श्री शर्मा ने सभी चार स्टेशनों पर यात्री सुख-सुविधाओं की मदों यथा प्रकाश व्यवस्था, पंखे, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, टिकट बुकिंग काउंटर, पेयजल सुविधा, प्रतीक्षालय, स्वच्छता और यात्री शेडों का निरीक्षण किया और साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आगामी श्रावणी मेल- 2022 के दौरान संभावित भीड़ प्रबंधन की समीक्षा भी की। उसके बाद उन्होंने जसीडीह स्थित श्रावणी मेला-2022( SHRAVANI MELA 2022) के संबंध में संबंधित विभागों के शाखा अधिकारियों और वरिष्ठ पर्यवेक्षकों के साथ समन्वय बैठक की। विभिन्न स्तरों के रेलकर्मियों का श्री शर्मा द्वारा परामर्शन किया गया ताकि श्रावणी मेला-2022 में तीर्थयात्रियों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
गौरतलब है कि इस वर्ष जुलाई महीने के 14 तारीख से पवित्र श्रावण माह की शुरूआत होगी। 13 को आषाढ़ पूर्णिमा यानि कि गुरु पूर्णिमा है इसके अगले दिन से श्रावण माह की शुरूआत होगी। देवघर स्थिति बैद्यनाथधान ज्योतिर्लिंग में जलाभिषेक के लिए देशभर से कांवरिये और भक्त जुटेंगे। 11 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन श्रावण समाप्त होगा। इस सावन में भी चार सोमवारी होगी।