SAIL ISP इंटर डिपार्टमेंट फुटबॉल के फाइनल में WRM और BOF (O) की टक्कर
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल:SAIL ISP इंटर डिपार्टमेंट फुटबाल के फाइनल में WRM और BOF(O) की टक्कर। बर्नपुर में सेल इस्को इस्पात सयंत्र के 5-ए साइड इंटर डिपार्टमेंटल फुटबॉल टूर्नामेंट 2022 का फाइनल बीओएफ (ऑपरेशंस) और डब्ल्यूआरएम विभाग के बीच 23-06-2022 (बृहस्पतिवार) शाम को बर्नपुर स्टेडियम में होगा ।




सोमवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले गए, पहले मैच में बीओएफ (ऑपरेशंस) ने पीबीएस-2 विभाग को 3-0 गोल से हराया और दूसरे मैच में डब्ल्यूआरएम ने सीसीपी विभाग को 1-0 गोल से हराकर फाइनल में पहुंचा। टूर्नामेंट का आयोजन इस्को इस्पात सयंत्र के खेल एवं मनोरंजन विभाग के तत्वावधान में बर्नपुर यूनाइटेड क्लब द्वारा किया जा रहा है ।