ASANSOL

Bank Strike स्थगित

बंगाल मिरर, आसनसोल : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर पांच दिनी बैंक सप्ताह व पेंशन को अद्यतन करने की मांग को लेकर 27 जून को प्रस्तावित अखिल भारतीय स्तर पर बैंक हड़ताल का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अधिकारियों एवं कर्मियों से जुड़े बैंक यूनियनों ने 27 जून को सामूहिक हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी।

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली में केन्द्रीय श्रमायुक्त के समक्ष बैंक प्रबंधन के शीर्ष संगठन इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) और यूएफबीयू के बीच सकारात्मक वार्ता हुई। आईबीए ने एक जुलाई को यूएफबीयू के साथ वार्ता कर मांगों पर विचार करने पर सहमति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *