Asansol-Durgapur में 318 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास किया सीएम ने, निजी कारखानों में सभी को पे स्लिप देने का निर्देश
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : Asansol-Durgapur में 318 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास किया सीएम ने, निजी कारखानों में सभी को पे स्लिप देने का निर्देश। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गापुर के सृजनी सभागार में प्रशासनिक सभा के दौरान पश्चिम बर्दवान जिले में 318 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवासियक संगठनों के प्रतिनिधियों की बात सुनी। रानीगंज में पार्किंग के लिए जमीन देने का निर्देश दिया। विधायकों को जमीनी स्तर पर काम करने तथा बीडीओ और डीएम को नियमित रूप से मिड डे मील, मां कैंटीन का दौरान करने को कहा।




इसके साथ ही जामुड़िया के कारखाना में काम करनेवाले हजारों श्रमिकों को पे स्लिप देने का निर्देश दिया। वहीं पुनर्वास योजना के लिए राशि न देने के लिए इसीएल और केन्द्र की आलोचना करते हुए पत्र लिखने को कहा। आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के शंभूनाथ झा, रानीगंज चैंबर के अध्यक्ष, फास्बेक्की अध्यक्ष आरपी खेतान, सीमेंट मैन्यूफैक्चर्रस एसोसिएशन के पवन गुटगुटिया, उखड़ा चैंबर के मनोज सर्राफ, दुर्गापुर चैंबर के कवि दत्ता, बर्दवान चैंबर के अब्दुल मालिक ने सीएम के सामने विभिन्न मुद्दे उठाये।

व्यवासियक संगठनो ंके अनुरोध पर सीएम ने दुर्गापुर चैंबर के कवि दत्ता को एडीडीए बोर्ड में शामिल करने का निर्देश दिया। वहीं जिले में दमकल विभाग की अनुमित की व्यवस्था न होने पर विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई निगम में कर्मियों की कमी का मुद्दा मेयर बिधान उपाध्याय द्वारा उठाये जाने पर मनरेगा कर्मियों को कार्य में लगाने और नगरविकास विभाग सचिव को कर्मी नियुक्त करने का निर्देश दिया। इस दौरान मुख्य सचिव हरेकृष्ण द्विवेदी, डीजीपी मनोज मालवीय, मंत्री मलय घटक, स्वपन देवनाथ, सांसद शत्रुघ्न सिन्हा , सुनील मंडल, असित माल, डीएम प्रियंका सिंगला, डीएम एस अरुण प्रसाद सभी विधायक आदि मौजूद थे।
I am want to job
Yes huma job mil sakta ha khy
Khon sa job