Burnpur दामोदर पर राज्य नहीं बनायेगी ब्रिज, केन्द्र बनाये : सीएम
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : Burnpur दामोदर पर राज्य नहीं बनायेगी ब्रिज, केन्द्र बनाये : सीएम दुर्गापुर में प्रशासनिक सभा के दौरान व्यसायिक संगठन द्वारा बर्नपुर में दामोदर पर पुल बनाने की मांग को खारिज कर दिया। उन्होंने सीधे कहा कि राज्य दामोदर पर पुल नहीं बनायेगी। यह केन्द्र का मसला है, केन्द्र बनाये। इसके बाद से यहां पुल की आशा लगाये लोगों में निराशा छा गई है।
वहीं उखड़ा में शंकरपुर में चैंबर द्वारा ओवरब्रिज का मुद्दा उठाने पर कहा गया कि इसे लेकर रेलवे से बात करें, डीआरएम के पास ज्ञापन दें। गौरतलब है कि यह पुल की मांग पश्चिम बर्दवान, पुरुलिया और बांकुड़ा की जनता वर्षों से कर रहे हैं। वर्षों पहले यहां तत्कालीन इस्पात मंत्री ने पुल का शिलान्यास किया था। लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हुआ। अब इसे लेकर विधायक अग्निमित्रा पाल और टीएमसी के बीच शुरू हुई खींचतान के बाद अब लग रहा यहां पुल का मुद्दा राजनीति की भेंट चढ़ जायेगा।