बच्चों को क्रिकट का गुर बताने आये आईपीएल क्रिकेटर आकाशदीप
बंगाल मिरर, साबिर अली, आसनसोल : शिल्पांचल में प्रतिभावान खिलाड़ियों और खेल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आसनसोल के लोको स्टेडियम में गुरुवार को एबी क्रिकेट अकादमी के कोचिंग में क्रिकेट का गुर सिखाने के लिए आईपीएल क्रिकेटर आकाशदीप पहुंचे । एबी क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयोजित कैंप में बच्चों से अपने अंदर के छुपे खिलाडी को जगाने और बेहतर प्रदर्शन करने का संदेश दिया गया । इलाके में क्रिकेट मैच को लेकर बेहतर खेल का माहौल , प्रतिभावान खिलाड़ियों को ढांचागत सहयोग और खेल को लेकर हर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया ।
एकेडमी के मार्गदर्शक आकाशदीप ने कहा कि यहाँ एक एकेडमी की शाखा पहले से थी। क्रिकेट खेल को लेकर काफी लोकप्रिय थी और इसके खिलाड़ी बहुत बढ़िया प्रदर्शन कर रहे थे । उन्हें एक बार फिर से आगे बढ़ने का प्रयास किया जा रहा है । खिलाड़ियों को उनके प्रतिभा को प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान किया जायेगा ताकि वे आगे बढ़कर अपने सपनों को साकार कर सकें । मौके पर डीएसए के सचिव अमर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे।