ASANSOL

ASANSOL के DRM परमानंद शर्मा होंगे, सुमित सरकार का तबादला

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल: ASANSOL के DRM परमानंद शर्मा होंगे, सुमित सरकार का तबादला। आसनसोल रेल मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा होंगे. रेल मंत्रालय द्वारा परमानंद शर्मा के डीआरएम के पद पर नियुक्ति का निर्देश जारी कर दिया गया है वही निवर्तमान डीआरएम सुमित सरकार का तबादला कर दिया गया है।

परमानंद शर्मा

गौरतलब है कि परमानंद शर्मा पहले भी आसनसोल रेल मंडल में सीनियर डीएमई के पद पर कार्य कर चुके हैं। वही डीआरएम सुमित सरकार के कार्यकाल में आसनसोल रेल मंडल में भी काफी कार्य किए गए हैं आसनसोल स्टेशन के सुंदरीकरण से लेकर विभिन्न ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण का कार्य किया गया।

Leave a Reply