ASANSOL-BURNPUR

Doctor’s Day : बर्नपुर मिडटाउन टाउन क्लब में चिकित्सकों का सम्मान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: आज नैशनल डॉक्टर्स डे के शुभ अवसर पर ‘आसनसोल फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन’ ने मिडवेस्ट हॉस्पिटल एंड मेडिकल इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बर्नपुर मिडटाउन क्लब में सुबह १०ः०० बजे से दोपहर १ः०० बजे तक “स्वस्थ स्वराज सम्मान” (डॉक्टरों के लिए पुरस्कार समारोह) के साथ एक मुफ्त स्वास्थ्य जांच और परामर्श शिविर का आयोजन में किया ।

इस कार्यक्रम में फाउंडेशन द्वारा आसनसोल बर्नपुर के 65 से भी अधिक डॉक्टरों को फुल, उत्तरी और एक सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया।डॉ गौरव देवघरिया (चिकित्सा अधिकारी बर्नपुर अस्पताल, डॉ गार्गी (चिकित्सा अधिकारी, बर्नपुर अस्पताल), डॉ नेरुपमा कौर (ईएसआई अस्पताल)) तीन डॉक्टरों ने मुफ्त जांच और परामर्श शिविर का संचालन किया, इस शिविर में लगभग 100 लोगो ने मुफ्त जांच शिविर का लाभ लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी चिकित्सकों द्वारा स्वर्गीय डॉ. बिधान चंद्रा दस जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी और उसके बाद संस्था द्वारा उपस्थित डॉक्टर्स को उतरी, गुलाब का फूल और मोमेंटो देके सम्मानित किया गया. डॉक्टर्ज़ द्वारा केक कटिंग करवा फ़ाउंडेशन ने नैशनल डाक्टर्ज़ डे मनाया ।

कार्यक्रम के दौरान एनजीओ के संस्थापक और सचिव परमजीत सिंह ने कहा, “चिकत्सको का दर्जा हमारे समाज में भगवान के समान है इसलिए हमारी फ़ाउंडेशन ने आज राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस के शुभ अवसर पर उन्हें सम्मानित करने का काम किया है, संस्था के अध्यक्ष डॉ रमन राज जी और उपाध्यक्ष डॉ एस एन झा जी आज के दिन जरूरतमंद लोगों को मुफ्त सेवा देना चाहते थे, इसलिए उनके मार्गदर्शन में यह सब संभव हुआ। हमें खुशी है कि हम समाज मैं योगदान दे पा रहे है, हम भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे।”

आज के कार्यक्रम मे उपस्थित थे डॉ सुशांतो सिन्हा (सीएमओ बर्नपुर अस्पताल) डॉ. जितेंद्र पांडे, डॉ. बिस्वजीत मंडल, समेत बर्नपुर आसनसोल के 65 चिकित्सक मौजूद रहे संस्था के श्री. हरजीत सिंह (उपाध्यक्ष), डॉ शलिंडरा कुमार सिंह, कवलजीत सिंह, अमरीक सिंह, अजय रॉय, श्रीकांत शाह, बिप्लब मांझी, श्रादुल ठाकुर, चरणजीत सिंह, आतिश सिन्हा, सपन, रवेल, रोहन, दलजीत, कुणाल, पांडे जी, सागर , अभिषेक गुप्ता अभिषेक अग्रवाल (ऑपरेशनल हेड मिडवेस्ट हॉस्पिटल) एवम सैकड़ो की संख्या में संस्था के सदस्य एवम आज के कार्यक्रम के लाभार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *