ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

Railway का बुलडोजर चला, मचा हड़कंप, लोग आतंकित

बंगाल मिरर, काजल मित्रा, चितरंजन : ( Asansol News Live Today ) चितरंजन रेलवे प्रशासन ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए चित्तरंजन रेलवे कस्बे में अवैध ढांचों को गिराने की योजना पर अमल शुरू किया. चर्चाओं, धमकियों, पुनर्वास उपायों आदि के बावजूद रेल प्रशासन ने उनके कार्यक्रम पर कोई ध्यान नहीं दिया और आज 4 जुलाई को चित्तरंजन के एरिया 8 छेत्र के 6-बी और 9-ए, 26बी रोड, क्षेत्र में आवास के पीछे के अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया।

 हालांकि इस काम में आरपीएफ और रेल प्रशासन को कुछ खास गति नहीं मिली. उल्लेखनीय है कि राज्य पुलिस यानी चित्तरंजन थाना बेदखली के अभियान में किसी भी तरह से शामिल नहीं था. आज सुबह चित्तरंजन रेल प्रशासन का इंजीनियरिंग विभाग जेसीबी मशीन समेत सभी तैयारियां पूरी कर मौके पर पहुंचा. उस समय, चित्तरंजन के एक पूर्व कार्यकर्ता उमाशंकर बागर, जिनके पास मिट्टी की दीवारों और टाइलों वाले कई घर थे, बेदखली को रोकने की कोशिश की। वे अपना सामान ले जाने के लिए और समय मांगते रहे।हालांकि दोनों पक्षों के बीच कोई तनाव नहीं था, सभी ने बातचीत के स्तर पर बात करना जारी रखा।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए विभिन्न हिस्सों में रेलवे द्वारा अवैध कब्जा हटाने के लिए नोटिस दिया हुआ है। आसनसोल,रेलपार,रानीगंज,बर्नपुर सभी जगह अवैध कब्जेदारों में दहशत है। हालांकि बीते दिनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल कीसभा में कहा था कि रेलवे को पुनर्वास तक इंतजार करना होगा।बिना पुनर्वास के लोगों को हटाने नहीं देंगे। लेकिन आज के अभियान के बाद से अन्य इलाके के लोग आतंकित है कि कहीं बरसात के समय रेलवे अचानक अभियान न चला दे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *