Asansol मरीचकोटा में भू माफियाओं ने 3 एकड़ सरकारी जमीन पर किया कब्जा, हाईकोर्ट ने दिया कार्रवाई का निर्देश
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ( Land Mafia In Asansol ) शिल्पांचल में भूमाफियाओं का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आसनसोल उत्तर थाना इलाके के मरीचकोटा इलाके में सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से निर्माण किए जाने के मामले में कार्रवाई का निर्देश कलकत्ता हाईकोर्ट की खंडपीठ ने दिया है। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव एवं न्यायाधीश राजर्षि भारद्वाज की खंडपीठ ने कार्रवाई कर इसकी रिपोर्ट भी मांगी है। वहीं मामले की अगली सुनवाई दो अगस्त को होनेवाली है
आसनसोल के ही गोवर्द्धन मंडल ने कलकत्ता हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि मरीचकोटा में तीन एकड़ 19 शतक जगह सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। वहीं एडीएम एवं डीएलएंडएलआरओ द्वारा जो हाईकोर्ट को रिपोर्ट दी गई। उसमें भी स्पष्ट हुआ कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिसके बाद हाईकोर्ट ने निर्देश दिया कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण करनेवालों पर डब्लूबीएलआर एक्ट 1955 की धारा 4(5) (ए) के तहत कार्रवाई की जाए। वहीं इसकी रिपोर्ट हलफनामे के तौर पर हाईकोर्ट को दी जाए। उल्लेखनीय है कि इसी जगह पर करीब एक साल पहले पुलिस ने शिकायत के आधार पर छापा मारकर डंपर आदि जब्त किए थे।
गोवर्द्धन मंडल ने कहा कि शिल्पांचल में काफी संख्या में भू माफिया इस तरह से सरकारी जमीन हड़प कर अवैध निर्माण कर रहे हैं। कहीं आवासीय कालोनी तो कहीं कार्यालय तो कहीं फ्लैट बनाए जा रहे हैं। यही नहीं यह लोग जबरन ग्रामीणों की जमीन पर कब्जा कर ले रहे हैं। वहीं उन्हें औने-पौने दाम दे रहे हैं। जबकि खुद जमीन को अधिक भाव में बेच रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि वह शीघ्र ही इस तरह के भू माफियाओं के खिलाफ और खुलासा करेंगे।
शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में भू माफिया सक्रिय हैं। इनकी राजनीतिक सांठगांठ मजबूत होने के कारण कोई इनके खिलाफ आवाज नहीं उठाता है। वहीं इस खेल में कई बड़े-बड़े माफिया शामिल है। बीते दिनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल की सभा से भी भू माफियाओं को चेताया था। लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही चक केशवगंज में देखा गया कि जमीन कब्जा के लिए भू माफिया खुलेआम हथियार लहरा रहे थे।