Asansol तृणमूल के दो गुट भिड़े, पहुंची पुलिस
बंगाल मिरर, आसनसोल: ( Asansol Live News Today) Asansol तृणमूल के दो गुट भिड़े, पहुंची पुलिस। आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत भांगा पाचील इलाके में आपसी विवाद को लेकर मंगलवार की शाम तृणमूल के दो गुटों के समर्थक आपस में भिड़ गए । दोनों ओर से जमकर लात घुसे चले। इस दौरान मारपीट में समर्थकों का शर्ट भी फाड़ दिया गया ।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्थिति को नियंत्रित किया घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।













बताया जाता है कि भांग पाचील के निकट स्थित तृणमूल कार्यालय में कुछ कार्यकर्ता बैठे हुए थे। अचानक उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और वह दो गुटों में बट गए। जिसके बाद उनके बीच मारपीट होने लगी ।यह देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। खबर पाकर पुलिस भी मौके पर आई पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को संभाला।


