Lachhipur में अवैध पार्किंग, मेयर ने कार्रवाई के लिए लिखा पत्र
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : आसनसोल के कुल्टी थानान्तर्गत लच्छीपुर रेडलाइट एरिया में अवैध पार्किंग संचालन के खिलाफ कार्रवाई के लिए मेयर बिधान उपाध्याय ने डीएम एवं सीपी को पत्र लिखा है। मेयर ने पत्र में लिखा है कि लच्छीपुर स्थित दिशा जनकल्याण केंद्र में अवैध रूप से पार्किंग संचालन की सूचना मिली है। बीते दो साल से नगरनिगम ने वहां कोई पार्किंग संचालन का लाइसेंस जारी नहीं किया है। इसलिए वहां अवैध रूप से पार्किंग संचालन करनेवालों पर कार्रवाई की जाये।
गौरतलब है कि नगरनिगम को प्रत्येक वर्ष लच्छीपुर पार्किंग से 22 लाख रुपये की आय होती थी। लेकिन बीते दो साल से वहां से निगम को कोई राजस्व नहीं मिल रहा है। बल्कि राजनीतिक सांठगांठ कर कुछ लोग सिंडिकेट बनाकर वहां से पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं। मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि जब से वह मेयर बने हैं, उसके बाद से आज तक वहां से कोई लाइसेंस शुल्क नहीं मिला है। वहां पार्किंग अवैध रूप से चल रही है। वहां कुछ कानूनी अड़चनें हैं, जिसे मिटाकर जल्द ही टेंडर जारी किया जायेगा।
राशि की बंदरबांट किसके इशारे पर : गुलाम
कांग्रेस पार्षद गुलाम सरवर ने कहा कि नगरनिगम में कुछ पदाधिकारी मनमाने ढंग से कार्य करते आये हैं। जिसका यह परिणाम है। वह चाहे रानीगंज का ब्लूचिप हो या फिर किसी को नियमों को ताक पर रखकर टेंडर देना। लच्छीपुर में अवैध पार्किंग भी इसका एक नमूना है। जहां से निगम को हर महीने लाखों रुपये का राजस्व मिल रहा था। आखिरकार वह क्यों और किसके इशारे पर किस कारण बंद किया गया। इसका जवाब देना चाहिए। तीन साल तक नियमित भुगतान भी हुआ। लेकिन 2019 में कुछ लोगों ने इसे लेकर कोर्ट में मामला कर दिया। जिसके बाद भी दूसरे व्यक्ति द्वारा साप्ताहिक से 48 हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा था। लेकिन अचानक जनवरी 2021 से वह भुगतान बंद करा दिया गया। आखिरकार वहां से उठने वाली राशि की बंदरबांट किसके इशारे पर होता रहा। बीते 17 महीने से यहां का पैसा किसने लिया, इसका जवाब देना होगा।