ASANSOL

Breaking : CBI की बड़ी कार्रवाई, ECL के जीएम, पूर्व जीएम समेत 7 गिरफ्तार

बंगाल मिरर, एस सिंह :  Breaking : CBI की बड़ी कार्रवाई, ECL के जीएम, पूर्व जीएम समेत 7 गिरफ्तार कोयला माफियाओं से सांठगांठ के आरोप में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ईसीएल के एक महाप्रबंधक, तीन पूर्व महाप्रबंधक, एक प्रबंधक तथा दो कर्मियों को सीबीआई ने कोलकाता में गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किये गये आरोपियों में जीएम एससी मोइत्रा, पूर्व जीएम अभिजीत मल्लिक, सुशांत बनर्जी, सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, एरिया सिक्यूरिटी प्रमुख देवाशीष मुखर्जी, मैनेजर मुकेश कुमार तथा कर्मियों में  रिंकू बेहरा गिरफ्तार किये गये हैं। आरोप है कि इनलोगों की कोयला माफियाओं से गहरी सांठगांठ थी। वहीं कल ही ईडी ने कोयला तस्करी के मामले में जयदेव मंडल और गुरुपद माजी की 23.40 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी।

coal India News

गौरतलब है कि नवंबर 2020 में ECL के 2 GM समेत 5 अधिकारी, लाला, पर CBI ने की एफआईआर अवैध कोयला कारोबार मामले में इसीएल के 2 महाप्रबंधकों समेत 5 अधिकारियों पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी एफआईआर 27 नवंबर को ही दर्ज की गयी थी । इस मामले मेंइसीएल के महाप्रबंधक एके धर, जेसी राय, मुख्य सुरक्षा अधिकारी तन्मय दास, काजोड़ा एरिया सुरक्षा अधिकारी देवाशीष मुखर्जी तथा कुनुस्तोड़िया के सुरक्षा इंस्पेक्टर धनंजय राय पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया था। इसमें छापेमारी के दौरान ही धनंजय राय की मौत हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *