ADDA वाइस चेयरमैन का दायित्व लिया कवि दत्ता ने
बंगाल मिरर, रानीगंज : ( Asansol Durgapur News Today ) आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण एडीडीए के वाइस चेयरमैन के पद पर नियुक्त हुए दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख कवि दत्ता। ले कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने दुर्गापुर में प्रशासनिक बैठक करके व्यवसायियों की समस्याओं का ध्यान रखते हुए व्यवसायिक जगत से दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख कवि दत्ता उर्फ बाप्पा को एडीडीए का वाइस चेयरमैन बनाने की घोषणा की थी। व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री की घोषणा की काफी सराहना व्यक्त की थी। शुक्रवार को कवि दत्ता ने वाइस चेयरमैन का पदभार ग्रहण किया । एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, राज्य पशु संसाधन विभाग के उपाध्यक्ष वी. शिवदासन दासू ने भी उन्हें बधाई दी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें दुर्गापुर रोगी कल्याण समिति का अध्यक्ष भी बनाया है।
सैकड़ों की संख्या में बराकर से लेकर दुर्गापुर पानागढ़ तक के व्यवसायियों ने फूल का गुलदस्ता कवि दत को भेंट किया। उन्हें बधाई संदेश एवं शुभकामनाएं दी। एसबीएफसीसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी, फास्बेक्की महासचिव सचिन राय, अजय खैतान, पवन गुटगुटिया क्रेडाई के बिनोद गुप्ता, आसनसोल चैंबर के सचिव शंभूनाथ झा, सलाहकार नरेश अग्रवाल आदि ने बधाई दी। कई उद्योगपतियों ने कहां की एडीडीए से संबंधित कार्यों में कुछ बाधा आ रही थी। लेकिन मुख्यमंत्री ने व्यवसायियों की समस्या का समाधान किया ।
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल देव गुप्ता एवं महासचिव सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने भी कवि दता को बधाई संदेश दिया है। ज्ञात हो कि कवि दत्त दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख पदाधिकारी, दुर्गापुर रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष, होटल संगठन पश्चिम बंगाल के प्रमुख एवं कई सामाजिक संस्थानों के प्रमुख पदाधिकारी के रूप में उनकी पहचान है समाज सेवा के क्षेत्र में उनका अहम योगदान है।