जीएसटी की मार से मिट जाएगा हमारा व्यापार, Barakar में दुकानें बंद कर जुलूस
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 16 जुलाई । ( Asansol Barakar News Today ) बराकर CAIT के अभियान बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने केंद्र सरकार द्वारा ब्रांडेड खाद्य पदार्थो में 5 प्रतिशत जीएसटी लगाने को लेकर एक विशाल जुलूस बराकर स्टेशन से बैगुनिया होते हुए बराकर बस स्टैंड तक निकाला गया जुलूस में हजारों की संख्या में वेपरियो ने हाथो में तख्तियां लेकर चल रहे थे जिसमे लिखा हुआ था जीएसटी की मार से मिट जाएगा हमारा व्यपार, व्यवशाइयो के ऊपर अत्याचार बन्द करे ,इस अवसर पर चेम्बर के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने बैगुनिया मोड़ में व्यपारियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि दाल ,तेल ,गुड़,चीनी ,के अलावै ,दही ,बटर ,के अलावै अन्य प्रिपेकेज के खाद्य उत्पादों में मूल्यों में वृद्धि होजायगी जिसका असर सीधे आम जनता पर पड़ेगा
उन्होंने कहा कि यह काला कानून इस लिए लगाया गया है कि छोटे छोटे व्यपारियो की व्यपार बन्द होजाय और ऑन लाइन कम्पनियों की चाँदी हो जाय उन्होंने कहा कि जीएसटी के विरोध में केट्स केन्द्र सरकार से वापस लेने के लिए लड़ रही है और जबतक कानून वापस नही होगा हमलोगों का संघर्ष जारी रहे गा ।उन्होंने केट्स और डिस्टिब्यूटर एसोसिएशन को जुलूस में समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया ।जुलूस के दौरान बराकर बाजार के सभी दुकाने बन्द रहा
जुलूस का नेतृत्व अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ,सचिव किशन दुधानी कर रहे थे जुलूस को सफल बनाने में डिस्टिब्यूटर एसोसिएशन के सचिव गपु पोदार ,अर्जुन अग्रवाल ,रामेश्वर भगत ,सुभाष जलान ,बालमुकुंद अग्रवाल,,नितिन सुहासरिया,दिलीप केड़िया,सुभाष केड़िया,राजेश अग्रवाल ,सीताराम बर्णवाल,बंटी सुहासरिया,सुसील अग्रवाल,मिठू माधोगोंडिया,मिठू सुल्तानिया,रवि बर्णवाल ,महेस जलान श्री लाल सुहासरिया , शहीत अन्य लोग महजूद थे