ASANSOL

ICSE टॉपर आलिया ने बढ़ाया मान, मिल रहा सम्मान

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल की बेटी  आलिया रफत आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में बंगाल की टॉपर हैं। 500 में से उनके प्राप्त अंक 498 हैं। यह 99.6 प्रतिशत है। उसने अखिल भारतीय मेरिट सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है। उसके इस शानदार प्रदर्शन पर बधाइयों का तांता लगा है। आसनसोल चैंबर आफ कामर्स की ओर से सलाहकार नरेश अग्रवाल, सचिव शंभूनाथ झा, मुकेश तोदी, आनंद पारीक, अशोक अग्रवाल ने उसे घर जाकर सम्मानित किया। वहीं आसनसोल नगरनिगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी एवं पार्षद हसरतुल्लाह ने भी उसे सम्मानित किया। 

एजी चर्च हाई स्कूल, आसनसोल से आलिया रफत इस साल ने 498 अंक हासिल किये। उनका घर इस्माइल, आसनसोल में है। आलिया के पिता अफसर आलम कुल्टी में सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ाते हैं। मां गृहिणी हैं। आलिया ने कहा कि उनका 98 फीसदी अंक आना तय था। क्योंकि स्कूल में उसके परिणाम काफी अच्छे थे। पढ़ाई के अलावा आलिया को कहानी की किताबें पढ़ना, ड्राइंग करना और संगीत सुनना पसंद है। भविष्य में उनका सपना एक अच्छा डॉक्टर बनना और लोगों के सेवा का प्रयास करना है। उन्होंने बर्नपुर के एक निजी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में दाखिला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *