जसीडीह स्टेशन के खानपान स्थलों का निरीक्षण किया फूड सेफ्टी ऑफिसर ने
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल के फूड सेफ्टी ऑफिसर एके पारियां ने सावनी मेला के दौरान जसीडीह रेलवे स्टेशन पर जाकर जसीडीह रेलवे स्टेशन पर जितना भी खानपान सामग्री का दुकाने है सभी दुकानों में जाकर उन्होंने निरीक्षण किया। उसके साथ साथ सभी दुकानदार फूड हैंडलर्स लोगों को प्रशिक्षण भी दिया गया ।




श्री पारिया ने बताया कि जसीडीह रेलवे स्टेशन में सावन मेला के दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ होती है इसी को देखते हुए स्टेशन में सभी खान सामग्री के दुकानों का निरीक्षण किया जाता है क्या सामान बेच रहे हैं और कितने रुपए में बेच रहे हैं । हर खानपानसामग्री का एक्सपायरी डेट है कि नहीं, सामग्री का रेट बोर्ड यह सभी देखा जाता है उसके साथ साथ भोजनालय का रसोईघर का भी जायजा लिया गया ।
उन्हें भी निर्देश दिया गया साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें खान सामग्री के दुकान के आसपास इलाके में साफ सफाई होना चाहिए मार्क्स ग्लव्स टोपी यह सभी का प्रयोग करें कांवरिया लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए ऑनलाइन पेमेंट ले उसके बाद दुकानों की साफ-सफाई पर विशेष जो लगाने का निर्देश दिया।