India International School के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
बंगाल मिरर, आसनसोल : सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में इंडिया इंटरनेशनल स्कूल आसनसोल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया । स्कूल के निदेशक एके शर्मा एवं प्रधानाचार्या शर्मिष्ठा चंदा ने बताया कि विज्ञान संकाय से तुहीन मंडल ने 98.2 प्रतिश अंक लाकर स्कूल में टापर है। वहीं शुभदीप राय ने 95.2 तथा मेघा होता और मोहना मिश्रा ने 95 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान हासिल किया । विज्ञान संकाय में 10 छात्रों ने 90 प्रतिशत , 23 छात्रों ने 75 से 89 प्रतिशत एवं 62 छात्रों ने 60 से 74 प्रतिशत तक अंक हासिल किया ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG_20220722_180650.jpg)
वहीं वाणिज्य विभाग के छात्र आर्यन तिवारी 91.67 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में वाणिज्य में प्रथम स्थान पर रहे किया । द्वितीय स्थान आस्था प्रिया 89.4 तथा तृतीय स्थान पर पराग रंजन ने 85.8 प्रतिशत अंक हासिल किया । एक छात्र ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया तो वहीं 21 छात्रों ने 75 से 89 अंक एवं 43 छात्रों ने 60 से 74 प्रतिशत अंक हासिल किया ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG_20220722_180716-500x158.jpg)