Raniganj मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र में 15 लाख से लगेंगे हाई मास्ट लाइट
बंगाल मिरर भानु प्रताप सिंह रानीगंज:– रानीगंज के मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र में अंचल के उद्योगपतियों द्वारा हाईमास्ट लाइट लगाने की मांग अब पूरी होने जा रही है। रानीगंज के विधायक सह एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने शनिवार को मंगलवार औद्योगिक क्षेत्र में दो हाई मास्ट लाइट का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इस दौरान तापस बनर्जी ने कहा कि काफ़ी दिनों से इस इलाके में रात होने पर अंधकार छा जाता है, जिससे फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। पहले से जो लगे हुए कई लाइट हैं, चोरों ने लाइट कों चोरी कर लिया है, जिसके कारण इलाके में रात में राहगीरों को डर लगा रहता हैं।
स्थानीय क्षेत्र के उद्योगपतियों ने लंबे समय से चली आ रही लाइट की चोरी होने की समस्या पेश की और उस मामले को सुनने के बाद विधायक ने कहा कि वह इस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे। दो हाई मास्ट लाइट लगाने में लगभग 15 लाख रुपये खर्च की लागत है। एडीडीए के मद से यह कार्य किया जाएगा और इसके अलावा क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए दो ओवरहेड टैंक भी लगाए जाएंगे। मौके पर रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरूण भरतिया, प्रदीप बाजोरिया, संजय बाजोरिया, पार्षद ज्योति सिंह, उद्योगपति आर. के चौधरी सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।