आसनसोल उषाग्राम दुर्गा मंदिर के प्रांगण में श्री श्री रविशंकर जी महाराज का भव्य कीर्तन और सत्संग सावन में शिवपूजन
बंगाल मिरर, आसनसोल, सौरदीप्तो सेनगुप्ता :
रविबार श्याम को आसनसोल उषाग्राम दुर्गा मंदिर के प्रांगण में श्री श्री रविशंकर जी महाराज का भव्य कीर्तन और सत्संग सावन के महीने में शिवपूजन भव्य रूप से किया गया है। इस मौके पर कफी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । गौरतलब है कि सावन महीने में शिव पूजन का विशेष महत्व होता है इसलिए यह आयोजन किया गया।














उस विशेष मौके पर मुख्य रूप से बंटी कपूर, विद्या सिंह, मंदिर के अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह, मंदिर के कार्यकर्ता देवनाथ गिरी, जोनी मेहता, सुनील असरानी, शशि तिवारी, रांची से आए प्रफुल्ल पटेल खास रूप में उपस्थित थे।


