ASANSOL

AIMIM समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस में घर वापसी की

बंगाल मिरर, आसनसोल : आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( एआइएमआइएम) के समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस में घर वापसी की। आसनसोल दक्षिण विधानसभा इलाके के मीम समर्थकों को प्रदेश तृणमूल कांग्रेस सचिव वी. शिवदासन दासू ने झंडा थमाकर टीएमसी में शामिल कराया। मो. निहाल समेत अन्य ने घर वापसी की।इस दौरान टीएमसी नेता अबू कौनेन शादाब, मो. आजाद खान, विश्वरूप गांगुली आदि मौजूद थे।

 वी. शिवदासन दासू ने कहा निहाल समेत अन्य युवा कार्यकर्ता कुछ गलतफहमी के कारण नाराज होकर टीएमसी छोड़कर मीम में चले गये थे। अब उन्हें गलती का अहसास हुआ। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदर्शों से प्रभावित होकर वह लोग वापस तृणमूल कांग्रेस में आये। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ही एकमात्र नेत्री हैं, जो भाजपा के खिलाफ लड़ाई कर सकती है। केंद्र की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ वही आंदोलन कर सकती है। इसलिए उनके हाथों को और मजबूत करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *