Asansol रेलवे स्टेशन पर अब कुली से सामान उठवाना हुआ मंहगा
शुल्क वृद्धि के बाहर भी कुली नाखुश न्यूनतम ₹120 करने की मांग
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल रेलवे ने कुलियों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई: यात्रियों के सामान का बोझ अपने सिर पर उठाकर जीवनयापन करने वाले कुलियों की आखिरकार रेलवे ने सुध ले ही ली. पूर्व रेलवे ने अपने आसनसोल रेल मंडलों आसनसोल . रेलवे स्टेशन पर अब कुली (Coolie) से सामान उठावाना महंगा पड़ेगा. पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडलों रेलवे स्टेशनों पर 350 से ज्यादा कुली है। इन की न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी कर दी है. अब न्यूनतम मजदूरी 40 रुपये से बढ़ाकर 85 रुपये कर दी गई है
यह मजदूरी 40 किलो के लगेज पर है. इसके बाद जैसे जैसे सामान का वजन बढ़ेगा या लगेज की संख्या ज्यादा होगी मजदूरी भी उसी अनुपात में बढ़ेगी. लेकिन अब कुली से सामान उठवाने पर यात्री को न्यूनतम 85 रुपये देने होंगे.आसनसोल रेल मंडल के सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर शांतनु चक्रवर्ती ने बताया कि रेल बोर्ड से आए निर्देश कुली लोगों के लिए अब रेलवे स्टेशन में कुली लोग के लिए समान उठाने के शुल्क की बढ़ोतरी की गयी है आसनसोल स्टेशन में 200 कुली और पूरे मंडल में 350 सौ के आसपास कुली है रेलवे स्टेशन पर कुली की न्यूनतम मजदूरी में किया गया बढ़ोतरी स्टेशन के कई ऐसे जगह पर यात्री लोगों कुली का सामान उठाने का रेट बोर्ड भी लगाया जाएगा जल्द या काम किया जाएगा
ऑल इंडिया रेलवे लाल वर्दी कुली यूनियन एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि कुली की यूनियन इस बढ़ोतरी से बहुत ज्यादा खुश नहीं है कुली का कहना है कि आज के दौरान 40 किलो सामान की न्यूनतम मजदूरी कम से कम ₹120 होनी चाहिए इतना महंगाई बढ़ गया है कि इससे हम लोगों का कुछ नहीं होगा करुणा काल मैं हो गए थे पूरी तरह से बेरोजगार उल्लेखनीय हाय की कोविड-19 काल में ट्रेन के पहिए थमने से कुली पूरी तरह से बदल गार हो गए थे उसके बाद जब ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ने लगी तो खुली को जैसे जीवन दान मिला कुली यात्री का सामान उठाने के बदले कितना मजदूरी लेगा या खुद भी नहीं बल्कि रेलवे तय करता है दूसरी ओर उन्होंने बताया कि हम लोगों का कमाई बहुत ही कम हो गया क्योंकि यात्री खुद ही सामान लेकर बाहर निकल जा रहे हैं रेल प्रशासन कुली की और सुविधाओं जैसी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें