ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

Asansol रेलमंडल में आरपीएफ ने विभिन्न ट्रेनों से कछुआ, पक्षी और शराब जब्त किया

बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol रेलमंडल में आरपीएफ ने विभिन्न ट्रेनों से कछुआ, पक्षी और शराब जब्त किया। रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा के निर्देश पर आरपीएफ द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है बीते 24 घंटे के दौरान विभिन्न ट्रेनों में अभियान चलाकर रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेनों से तस्करी कर ले जाए जा रहे कछुआ शराब और पक्षियों को जब्त किया है हालांकि इन मामलों में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस में कछुआ जब्त

चितरंजन रेलवे स्टेशन में ए एस आई आरपीएफ नरेंद्र कुमार 13138 आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस में गुप्त सूचना मिली थी कि इस ट्रेन में कछुए की तस्करी हो रही है उसी के दौरान चितरंजन आरपीएफ आरपीएफ टीम चेकिंग जब ट्रेन आजमगढ़ कोलकाता दो नंबर प्लेटफार्म पर रुकी जांच के दौरान टायलेट के पास एक लावारिस बैग रखा हुआ था जब कुछ बैग को खोला गया तो उस बैग से जिंदा कछुआ 20 किया गया बरामद आरोपी फरार सभी कछुए को थाना में लाकर उसकी जांच करके असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ऐन कुमार ने सभी कछुआ की जांच कर के जामताड़ा वन विभाग के को सौंप दिया।

विभूति एक्सप्रेस से जब्त किया गया पछी

इलाहाबाद विभूति एक्सप्रेस पक्षी पकड़े गए हैं
फोटो आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा के निर्देशानुसार ट्रेन मैं पक्षियों की तस्करी फिर से सक्रिय हो गया है इसी को देखते हुए उन्होंने स्पेशल टाकस फोर्स और ट्रेन के एस्कॉर्टिंग पार्टी को सतर्क कर दिया गया की ट्रेन में एस्कॉर्टिंग पार्टी चेकिंग गंभीर रूप से करें आसनसोल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 5 पर सुबह में जब ट्रेन प्रवेश की तो चेकिंग के दौरान 12334इलाहाबाद विभूति एक्सप्रेस के जनरल कोच बाथरूम के पास पांच पिंजरा इंडियन पक्षी बरामद किया गया कुल 130 पक्षी उस पिंजरे में बंद थे किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है सभी पक्षियों वन विभाग को दे दिया गया

काठगोदाम एक्सप्रेस से जब्त कि गई शराब

आसनसोल कल रात हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस गुप्त सूचना मिली थी कि इस ट्रेन में शराब कोई यात्री लेकर जा रहे हैं सीआई बी के सब इंस्पेक्टर रोबिन विश्वास और उनके टीम आसनसोल से ही जांच करते जब यह ट्रेन चितरंजन पर रुकी प्लेटफार्म नंबर 3 पर छापामारी के दौरान सामान्य बोगी टायलेट के पास दो बैग रखा हुआ था जिसे शक होने के कारण बैग को खोला गया तो देसी शराब और अंग्रेजी शराब उस बैग में भरा मिला आरोपी फरार हो गया सभी शराब की कीमत 15200 सभी को जप्त कर के जामताड़ा के एक्साइज डिपार्टमेंट को सौंप दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *