Asansol का चहुंमुखी विकास जारी रहेगा : मंत्री मलय घटक
ओल्ड स्टेशन स्कूल के निकट यात्री प्रतीक्षालय का उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : शनिवार को आसनसोल के जीटी रोड के किनारे स्थित ओल्ड स्टेशन स्कूल के निकट भांगा पाचील इलाके में बस का इंतजरा करनेवालों की सुविधा के लिए एक यात्री प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया गया । आसनसोल उत्तर के विधायक तथा राज्य के लोक निर्माण तथा कानून मंत्री मलय घटक ने इस यात्री प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया । इस मौके पर आसनसोल नगर निगम की 40 नंबर वार्ड की पार्षद मौमिता विश्वास, सुदीप चौधरी, मदन मोहन चौ,बे भानु बोस आदि उपस्थित थे।
एडीडीए ने विधायक निधि से तकरीबन 4 लाख की लागत से इस यात्री प्रतीक्षालय को बनाया है। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि जब से राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी की सरकार बनी है तब से यहां विकास के कार्य तेजी से हुए हैं उन्होंने कहा कि किसी ने सोचा तक नहीं था कि आसनसोल में जिला अस्पताल बनेगा या विश्वविद्यालय बनेगा लेकिन यह ममता बनर्जी की ही सोच है कि उन्होंने यहां जिला अस्पताल बनाया जहां आज निशुल्क सिटी स्कैन हो रहा है साथ ही विश्वविद्यालय का भी निर्माण किया गया उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में आसनसोल का चहुंमुखी विकास हो रहा है और यह आगे भी जारी रहेगा